एक ऐसा नेता, जिसे पहाड़ भूल नहीं सकता -हरीश रावत
उत्तराखंड की राजनीति में बहुत नेता आए और गए। कई आज हैं, कल नहीं होंगे। लेकिन कुछ नाम ऐसे होते हैं जो केवल सत्ता से नहीं, जनता के दिलों में अपनी जगह बनाते हैं। हरीश रावत ऐसा ही नाम है। वे केवल एक राजनीतिक नेता नहीं—एक विचार हैं, एक आंदोलन हैं, एक प्रेरणा हैं। उनका मानना है कि संघर्ष ही व्यक्तित्व को चमकाता है। समर्पण ही नेतृत्व को सार्थक बनाता है और जनता से जुड़ाव ही एक नेता को अमर करता है। वह कहते हैं कि पहाड़ की रगों में बहती दृढ़ता, उत्तराखंड की मिट्टी की खुशबू, और जनता का अटूट विश्वास—इन सबका नाम आज भी है, और आगे भी रहेगा।
