हल्द्वानी गांधी स्कूल के पास मिनटों में खाली हो गया फुटपाथ, JCB से हटाया गया अतिक्रमण
Haldwani News: हल्द्वानी गांधी स्कूल चौराहे के पास मंगवार को जिला प्रशासन की जेसीबी चली। प्रशासन को फुटपाथ पर अतिक्रमण की शिकायत लगातार मिल रही थी जिसे दुकानदारों द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा था। ऐसे में आज सिटी मजिस्ट्रेट AP वाजपेई के नेतृत्व में नगर निगम की टीम जेसीबी लेकर बरेली रोड गांधी चौराहे के पास पहुंची। जहां सड़क पर और फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले दुकानों के अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान व्यापारियों ने समय मांगा लेकिन सिटी मजिस्ट्रेट ने सीधा इनकार करते हुए नगर निगम की जेसीबी से अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया।
