बिंदुखत्ता की ज्योति गिरी ने खेली 77 रनों की पारी, उत्तराखंड ने टी-20 मैच 108 रन से जीता

Uttarakhand: Womens: Under-23: T20 Trophy: महिला अंडर-23 टी-20 टूर्नामेंट में उत्तराखंड को पहली जीत मिल गई है। अपने दूसरे लीग मुकाबले में उत्तराखंड महिला टीम ने नागालैंड को 108 रनों से हराया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 172 बनाए। उत्तराखंड के लिए ज्योति गिरी ने सर्वाधिक 77 रनों की पारी खेली। नीलम भारद्वाज ने 27 और मुस्कान ने 31 और दीपिका ने 29 रनों का योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागालैंड के बल्लेबाज तेज गति से रन बनाने में नाकामयाब रहे और दूसरी ओर उनके विकेट गिरने का सिलसिला भी जारी रहा। नागालैंड की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 64 रन बना पाई और मुकाबला 108 रनों से उत्तराखंड के नाम रहा। उत्तराखंड के लिए गेंदबाजी में निशा मिश्रा ने सर्वाधिक तीन और डिंपल कंडारी ने दो विकेट अपने नाम किए।

Back To Top