हल्द्वानी में आम नागरिकों के लिए फैसला, बड़े डीजे और व्हील लाइटिंग झालरों पर रोक

NainitalPolice : TrafficControl : WeddingSeason: SSPNainital : TrafficManagement : NainitalNews : UttarakhandNews : नैनीताल जिले में शादी‑विवाह सीजन के दौरान बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। शहर के कई हिस्सों में बारातों के कारण जाम और असुविधा बढ़ रही थी…जिससे आमजन, विद्यार्थी और बुजुर्ग परेशान हो रहे थे।

पुलिस ने तय किया है कि बारातों में बड़े पहियों वाले लाइटिंग झालर और हाई‑बेस डीजे का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। रात 10 बजे के बाद डीजे बजाना मना होगा। नियमों का उल्लंघन करने पर मौके पर कार्रवाई और जफ्ती की जाएगी।

सभी वेडिंग पॉइंट, बैंक्वेट हॉल और बारात स्थलों पर पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी। वेडिंग हॉल संचालकों, डीजे संचालकों और लाइटिंग व्यवसाइयों के साथ बैठक करके नियमों की जानकारी दी जाएगी। बारात की लंबाई अधिकतम 200 मीटर तक ही सीमित रहेगी, और केवल हाथ वाले झालरों की अनुमति होगी। बारात की हेड और टेल को अनुशासित रूप से चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

एसएसपी ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र में किसी भी अनियमितता पर तुरंत कार्रवाई की जाए। पुलिस ने जनपदवासियों से अपील की है कि शादी‑समारोह मर्यादित, सुव्यवस्थित और यातायात नियमों के अनुरूप आयोजित करें। नियम उल्लंघन की सूचना के लिए 9411112979 या 112 पर संपर्क करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top